पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गोसाई की बाजार, लालगंज। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर लालगंज बाजार में कादरी मस्जिद के पास बुधवार को अपराह्न तीन बजे के करीब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति को तमंचे से आतंकित कर पचास हजार रुपये लूट लिए।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गढ़हीपार नकदीपुर गांव निवासी शहनवाज मकान का निर्माण करा रहा है। बुधवार को उसने लालगंज बाजार के यूनियन बैंक से पचास हजार रुपये निकाले। रुपये को पाकेट में रखकर वह कादरी मस्जिद के पास फर्नीचर की दुकान पर दरवाजे आदि का आर्डर देने पहुंचा। बढ़ई के न मिलने पर वापस जाने के लिए वह बाइक स्टार्ट कर रहा था कि तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने शहनवाज की बाइक में धक्का मार दिया और उससे विवाद करने लगे। बदमाशों ने उससे रुपये की मांग की। शहनवाज ने विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया। इससे आतंकित शहनवाज वह कुछ समझ पाता कि एक अन्य बाइक से पहुंचे तीसरे बदमाश ने उसके पाकेट से रुपये निकाल लिए। घटना के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी, लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने का साहस नहीं जुटाया। बदमाशों के भागने के बाद शहनवाज ने लालगंज चौकी पुलिस को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
गोसाई की बाजार, लालगंज। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कटघर लालगंज बाजार में कादरी मस्जिद के पास बुधवार को अपराह्न तीन बजे के करीब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति को तमंचे से आतंकित कर पचास हजार रुपये लूट लिए।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गढ़हीपार नकदीपुर गांव निवासी शहनवाज मकान का निर्माण करा रहा है। बुधवार को उसने लालगंज बाजार के यूनियन बैंक से पचास हजार रुपये निकाले। रुपये को पाकेट में रखकर वह कादरी मस्जिद के पास फर्नीचर की दुकान पर दरवाजे आदि का आर्डर देने पहुंचा। बढ़ई के न मिलने पर वापस जाने के लिए वह बाइक स्टार्ट कर रहा था कि तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने शहनवाज की बाइक में धक्का मार दिया और उससे विवाद करने लगे। बदमाशों ने उससे रुपये की मांग की। शहनवाज ने विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचा निकाल लिया। इससे आतंकित शहनवाज वह कुछ समझ पाता कि एक अन्य बाइक से पहुंचे तीसरे बदमाश ने उसके पाकेट से रुपये निकाल लिए। घटना के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी, लेकिन किसी ने बदमाशों को रोकने का साहस नहीं जुटाया। बदमाशों के भागने के बाद शहनवाज ने लालगंज चौकी पुलिस को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।