ढबारसी(अमरोहा)। प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल आए प्रेमी को घर में जाग होने पर संदूक में बंद होना पड़ा। परिजनों के काफी तलाशने के बाद भी उसका सुराग नहीं लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने प्रेमी को संदूक से पकड़ लिया। पुलिस युवक को चौकी ले आई। यहां पूछताछ के दौरान मामला प्रेम-प्रसंग का निकला। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं।
यह मामला आदमपुर थानाक्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। उसके बेटे की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। वह बाहर मजदूरी करता है। पुत्रवधू का प्रेम-प्रसंग रहरा थानाक्षेत्र निवासी युवक के साथ चल रहा है। शुक्रवार की रात युवक प्रेमिका से मिलने उसकी ससुराल पहुंच गया। वह दोनों कमरे में बातें कर रहे थे। बाकी परिजन घर के बाहर सो रहे थे। तभी कुछ आहट होने पर परिजनों में जाग हो गई। परिजनों को कुछ शक हुआ तो घर की तलाशी ली। लेकिन, कोई नहीं मिला। परिजनों की सूचना पर ढबारसी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलाशी के दौरान प्रेमी संदूक में छिपा हुआ मिला। पुलिस उसे पकड़कर चौकी ले आई। पूछताछ के दौरान मामला प्रेम-प्रसंग का निकला। प्रेमी ने खुद स्वीकारा कि घर में जाग होने से प्रेमिका ने उसे संदूक में छिपा दिया था। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे हैं। चौकी इंचार्ज राजेश कांबोज ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है।