जामो (अमेठी)। 15 दिन पूर्व कस्बे में संचालित एक निजी स्कूल में शिक्षक की पिटाई से छात्र घायल हो गया। उसका उपचार लखनऊ में चल रहा है। पुलिस के साथ बेसिक शिक्षा विभाग आरोपों की जांच करने में जुटा है।
थाना क्षेत्र के पूरे गौरीशंकर दुबे मजरे राजामऊ गांव निवासी छेदी प्रसाद दुबे का नाती अयांश (हरिओम) कस्बे में संचालित एक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। आरोप है कि करीब 15 दिन पूर्व शिक्षक ने किसी बात को लेकर अयांश की पिटाई कर दी। जिससे घायल बच्चे को परिवारीजन पहले जगदीशपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। अयांश का उपचार अब लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
छात्र व परिजनों के बयान का एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हो रहा है। इसमें शिक्षक की पिटाई से अयांश के मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने के साथ घर आकर माता-पिता की पिटाई करने की धमकी देने की बात कही जा रही है। परिवारीजनों के अनुसार अयांश पढ़ाई छोडने की जिद कर रहा है। उधर स्कूल प्रशासन शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। शुक्रवार को परिवारीजनों ने पुलिस व बीएसए को शिकायती पत्र देकर आरोपी शिक्षक व स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। (संवाद)