अमेठी। जिले के सभी 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ। इसमें नामित चिकित्सकों ने 2,559 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा व परामर्श दिया।
ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित होता है। रविवार को जिले के सभी 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित हुआ। इसमें मरीजों को देखने व परामर्श के साथ दवा देने के लिए 72 चिकित्सक व 269 पैरा मेडिकल स्टाफ लगाया गया था।
30 पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में 1001 पुरुष, 1,205 महिला तथा 353 बच्चे उपचार कराने पहुंचे। इनमें 381 मरीज बुखार के थे। इसके अलावा त्वचा रोग के 297, गैस्ट्रो के 286, सांस के 269, शुगर के 197 तथा ब्लड प्रेशर के 188 मरीज आए। गंभीर बीमारियों से ग्रसित 26 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
मेले में कुल 100 गर्भवती महिलाओं की जांच कराई गई। आयुष्मान भारत योजना के तहत 76 पात्रों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। जन आरोग्य मेले के दौरान गर्भावस्था व प्रसव कालीन सावधानी तथा तंबाकू सेवन रोकने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सीएमओ डॉ. विमलेंदु शेखर ने भटगवां थौरी व रानीगंज में आयोजित मेले का निरीक्षण कर मरीजों के उपचार की हकीकत देखी।