एलटी ग्रेड के अभ्यर्थियों से वार्ता के बाद आयोग अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में हिंदी और सामाजिक विज्ञान के परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर बुधवार को एलटी ग्रेड प्रतियोगी मोर्चा आयोग अध्यक्ष से मिला। आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया कि परिणाम केस डायरी के परीक्षण के बाद आएगा। उन्होंने परीक्षार्थियों को बताया कि वाराणसी पुलिस से केस डायरी परीक्षण के लिए मांगी गई थी। इसे वाराणसी कोर्ट ने मना कर दिया। अब आयोग की ओर से हाईकोर्ट से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती से जुड़ी केस डायरी उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
प्रतियोगी मोर्चा के शेर सिंह यादव ने आयोग अध्यक्ष से शीघ्र परिणाम घोषित करने की मांग रखी। आयोग अध्यक्ष से वार्ता के दौरान चयन बोर्ड की टीजीटी भर्ती में सफल अभ्यर्थियों ने कहा कि चयन बोर्ड की ओर से इसी महीने के अंत तक साक्षात्कार शुरू हो रहा है। एलटी ग्रेड हिंदी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम शीघ्र जारी नहीं किया गया तो आठ हजार अभ्यर्थियों का चयन दो जगह हो जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी को एक पद छोड़ना पड़ेगा। इसके चलते बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद खाली रह जाएंगे। इस दौरान एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती मोर्चा ने बुधवार को आयोग कार्यालय पर अपना धरना प्रदर्शन भी किया।
24 दिसंबर तक नियुक्ति के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में 13 विषयों के सफल अभ्यर्थियों को आयोग अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि 24 दिसंबर तक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद नियुक्ति के लिए विवरण शिक्षा निदेशालय को भेज दिया जाएगा। प्रस्ताव भेजे जाने के बाद जनवरी तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।