लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   After strike bills deposited from eight in the morning to five in the evening

Aligarh News: हड़ताल खत्म होने के बाद सुबह आठ से शाम पांच बजे तक जमा हो रहे बिल, हुआ था 40 करोड़ का नुकसान

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Tue, 21 Mar 2023 05:50 AM IST
सार

बिजली हड़ताल में हुई 40 करोड़ के नुकसान की भरपाई में विभाग जुट गया है। सामान्य दिनों की तरह काउंटरों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बिल जमा हो रहे हैं।

After strike bills deposited from eight in the morning to five in the evening
बिजली का बिल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पावर कॉरपोरेशन में विद्युत कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल रविवार दोपहर खत्म होने के बाद सोमवार से सामान्य दिनों की तरह कामकाज शुरू हो गया। अब पूरा सिस्टम हड़ताल से लौटने के बाद चार दिन की हड़ताल में हुई 40 करोड़ के नुकसान की भरपाई में जुट गया है। सामान्य दिनों की तरह काउंटरों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक बिल जमा हो रहे हैं। बाकी काम भी सामान्य दिनों की तरह हो रहे हैं।



विद्युत कर्मचारी व अधिकारियों के द्वारा बृहस्पतिवार को कार्य बहिष्कार के बाद शुक्रवार से हड़ताल शुरू की गई। यह हड़ताल 72 घंटे के लिए थी। मगर शासन के प्रयास के बाद हड़ताल रविवार को 64 घंटे में ही खत्म कर दी गई। इस चार दिन में शहर में आपूर्ति व्यवस्था तो लडख़ड़ा गई। मगर हड़ताल खत्म होते ही रविवार शाम आठ बजे तक आपूर्ति दुरुस्त करा दी गई।


इधर, नगर क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता एसके जैन व संघर्ष समिति के संयोजक अधिशासी अभियंता राहुल बाबू बताते हैं कि अब रुटीन काम शुरू हो गए हैं। लक्ष्य के अनुसार बकाया वसूली, चेकिंग व अन्य विभागीय कार्य पटरी पर आ गए हैं। चार दिन में जो वसूली का नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई के लिए भी टीमें जुट गई है।

बारिश में दोपहर को फिर गड़बड़ाई कई इलाकों में आपूर्ति
दिन में मौसम बिगडऩे पर बारिश के दौरान शहर के कुछ इलाकों में आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ाई। हालांकि सूचना पर पहुंची विद्युत टीमों ने आपूर्ति को आनन फानन दुरुस्त किया। इस दौरान सबसे अधिक समस्या खैर रोड इलाके में देखने को मिली। इसके बाद देर शाम तक सभी जगह आपूर्ति दुरुस्त कर दी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed