आगरा में शनिवार को 20 दिन बाद नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। यह एक मात्र सक्रिय मरीज है। इससे पहले जिले में 31 अक्तूबर को आखिरी सक्रिय मरीज ठीक हुआ था। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3622 लोगों की जांच की गई। जिनमें एक कोरोना मरीज मिला है।
शनिवार तक जिले में कुल 2009843 लोगों की जांच हो चुकी है। जिनमें 25766 मरीज मिल चुके हैं। 25307 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 458 मरीज दम तोड़ चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.21 फीसदी है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। जिन लोगों ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है वह टीका जरूर लगवा लें।
डेंगू के सात मरीज मिले
शनिवार को डेंगू के आठ मरीज मिले हैं। अब डेंगू के मरीजों की संख्या 1,070 हो गई है। जिला मलेरिया अधिकारी आरके दीक्षित ने बताया कि सात मरीजों की मौत डेंगू से हुई है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि बीते पांच दिनों से डेंगू का कोई नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है। बाल रोग के डेंगू वार्ड में सिर्फ एक मरीज भर्ती है।
तापमान में कमी आने पर डेंगू के मरीजों की संख्या भी घटने लगी है। बीते सात दिनों में डेंगू के 79 मरीज मिले हैं। औसतन रोजाना आठ मरीज मिल रहे हैं। सप्ताहभर पहले से औसतन रोजाना 30 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही थी।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से कम होने पर मच्छर कम होने लगे हैं। दिन का तापमान जैसे ही 20 डिग्री से नीचे आ जाएगा तो डेंगू के इक्का-दुक्का ही मामले मिलेंगे।
विस्तार
आगरा में शनिवार को 20 दिन बाद नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। यह एक मात्र सक्रिय मरीज है। इससे पहले जिले में 31 अक्तूबर को आखिरी सक्रिय मरीज ठीक हुआ था। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3622 लोगों की जांच की गई। जिनमें एक कोरोना मरीज मिला है।
शनिवार तक जिले में कुल 2009843 लोगों की जांच हो चुकी है। जिनमें 25766 मरीज मिल चुके हैं। 25307 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 458 मरीज दम तोड़ चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.21 फीसदी है। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। जिन लोगों ने कोरोना टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है वह टीका जरूर लगवा लें।