बरनाहल। मोहल्ला कटरा निवासी एक वृद्ध को बुधवार की शाम गांव दलेल नगर के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी बाबू बक्स (75) बुधवार को पड़ोस के गांव दलले नगर किसी काम से गए हुए थे। शाम करीब चार बजे वह पैदल ही घर वापस लौट रहे थे।
गांव से बाहर निकलते ही मार्ग से गुजर रहे किसी वाहन ने वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद वहां पहुंची बरनाहल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।