न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कासगंज/एटा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 29 Mar 2019 06:46 PM IST
एटा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह यादव ने सपा और बसपा समर्थकों के साथ शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले सपा प्रत्याशी ने कलक्ट्रेट तक लाव लश्कर के साथ जुलूस निकाला।
सपा प्रत्याशी अपने प्रस्ताव व तीन अन्य समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट परिसर में दाखिल हुए। इसके बाद नामांकन कक्ष में पहुंचकर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी देवेंद्र यादव बाहर निकलकर आए और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि इस बार सपा, बसपा और रालोद मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों ही दल के कार्यकर्ता उन्हें पूरे मनोयोग से चुनाव लड़ा रहे हैं। विकास के मुद्दे को लेकर वे चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की केंद्र सरकार ने और भाजपा के सांसद ने यहां कोई भी विकास नहीं कराया है। लोगों के मन में आक्रोश है।
सपा प्रत्याशी देवेंद्र ने नामांकन जुलूस में पहुंचे सपा, बसपा और रालोद के कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार जताया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक जसवीर सिंह, पूर्व विधायक अजय यादव, पूर्व विधायक हसरत उल्ला खां शेरवानी, सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन आदि मौजूद रहे।
एटा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह यादव ने सपा और बसपा समर्थकों के साथ शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले सपा प्रत्याशी ने कलक्ट्रेट तक लाव लश्कर के साथ जुलूस निकाला।
सपा प्रत्याशी अपने प्रस्ताव व तीन अन्य समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट परिसर में दाखिल हुए। इसके बाद नामांकन कक्ष में पहुंचकर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी देवेंद्र यादव बाहर निकलकर आए और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की।
उन्होंने कहा कि इस बार सपा, बसपा और रालोद मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों ही दल के कार्यकर्ता उन्हें पूरे मनोयोग से चुनाव लड़ा रहे हैं। विकास के मुद्दे को लेकर वे चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की केंद्र सरकार ने और भाजपा के सांसद ने यहां कोई भी विकास नहीं कराया है। लोगों के मन में आक्रोश है।
सपा प्रत्याशी देवेंद्र ने नामांकन जुलूस में पहुंचे सपा, बसपा और रालोद के कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आभार जताया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक जसवीर सिंह, पूर्व विधायक अजय यादव, पूर्व विधायक हसरत उल्ला खां शेरवानी, सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन आदि मौजूद रहे।