आगरा में रविवार की शाम को 40 मिनट की बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी। सप्ताह भर पहले झमाझम बारिश के बाद पूरे सप्ताह बूंदाबांदी और चंद मिनट ही रिमझिम बारिश हो रही थी, लेकिन रविवार को 40 मिनट तक दयालबाग, सेंट जोंस, सिकंदरा, यमुनापार और जीवनी मंडी की ओर झमाझम बारिश हुई, जबकि फतेहाबाद रोड पर रिमझिम बारिश ही हो सकी। 26 मिमी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, लेकिन उमस और गर्मी से लोगों को निजात मिल गई।
रविवार को दोपहर तक धूप रही, लेकिन शाम चार बजे के बाद मौसम में बदलाव आया। अचानक काले बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक सोमवार को भी बादल छाए रह सकते हैं। बारिश के आसार बने रहेंगे। दिन में तापमान सामान्य से कम रह सकता है।
दयालबाग में सड़क बनी नहर
बारिश के बाद रविवार को दयालबाग में भी पहली बार सड़क नहर की तरह से दिखी। राधास्वामी सत्संग सभा के गेट के बाहर एक फीट तक पानी भर गया। दयालबाग में देश भर से आए सत्संगी जब सत्संग के बाद निकले तो जलभराव से जूझना पड़ा। न्यू आगरा से लेकर दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज, 100 फीट रोड, वीर नगर, नगला बूढ़ी, पुष्पांजलि बाग कॉलोनी, फ्रेंड्स एन्क्लेव आदि क्षेत्रों में पानी रात तक भरा रहा। यहां नालों के न होने के कारण पानी देरी से निकल सका। शहर में रविवार को सबसे ज्यादा बारिश भी दयालबाग, यमुनापार के क्षेत्रों की ओर हुई।
सेक्टर 8 समेत जगह जगह सड़कें भी धंसी
शहर की खोखली हो चुकी सड़कें भी इस बारिश में धंस गई। सेक्टर-8 में हाल में ही बनी नई सड़क मैनहोल के पास 12 फीट तक धंस गई, जिसमें गिरने से क्रेटा कार सवार बाल बाल बच गया। कार के निकलते ही मैनहोल के पास की जमीन तेजी से धंस गई, जिसमें 3 से 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया। यही हाल अवधपुरी, सुभाष नगर, अलबतिया रोड, आवास विकास कॉलोनी, जगदीशपुरा, गढ़ी भदौरिया, लोहामंडी, बोदला रोड, मारुति एस्टेट, बिचपुरी रोड, हरीश नगर के सामने की सड़कों का भी रहा। यहां भी सड़कें कई स्थानों पर धंस गईं।
आगरा में चिकित्सक सम्मेलन: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वीकारा, दूसरी लहर में थी ऑक्सीजन की कमी
विस्तार
आगरा में रविवार की शाम को 40 मिनट की बारिश ने लोगों को उमस से राहत दी। सप्ताह भर पहले झमाझम बारिश के बाद पूरे सप्ताह बूंदाबांदी और चंद मिनट ही रिमझिम बारिश हो रही थी, लेकिन रविवार को 40 मिनट तक दयालबाग, सेंट जोंस, सिकंदरा, यमुनापार और जीवनी मंडी की ओर झमाझम बारिश हुई, जबकि फतेहाबाद रोड पर रिमझिम बारिश ही हो सकी। 26 मिमी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, लेकिन उमस और गर्मी से लोगों को निजात मिल गई।
रविवार को दोपहर तक धूप रही, लेकिन शाम चार बजे के बाद मौसम में बदलाव आया। अचानक काले बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक सोमवार को भी बादल छाए रह सकते हैं। बारिश के आसार बने रहेंगे। दिन में तापमान सामान्य से कम रह सकता है।
दयालबाग में सड़क बनी नहर
बारिश के बाद रविवार को दयालबाग में भी पहली बार सड़क नहर की तरह से दिखी। राधास्वामी सत्संग सभा के गेट के बाहर एक फीट तक पानी भर गया। दयालबाग में देश भर से आए सत्संगी जब सत्संग के बाद निकले तो जलभराव से जूझना पड़ा। न्यू आगरा से लेकर दयालबाग इंजीनियरिंग कॉलेज, 100 फीट रोड, वीर नगर, नगला बूढ़ी, पुष्पांजलि बाग कॉलोनी, फ्रेंड्स एन्क्लेव आदि क्षेत्रों में पानी रात तक भरा रहा। यहां नालों के न होने के कारण पानी देरी से निकल सका। शहर में रविवार को सबसे ज्यादा बारिश भी दयालबाग, यमुनापार के क्षेत्रों की ओर हुई।