विस्तार
मथुरा के वृंदावन में युवती के अपहरण और धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। थाना सुरीर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती वृंदावन में परिक्रमा करने आई, इसी दौरान अचानक लापता गई। परिजनों का आरोप है कि बेटी का धर्मांतरण करने के लिए अपहरण किया गया है।
पुलिस परिक्रमा मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना सोमवार की है, शिकायत मंगलवार शाम को की गई। कोतवाली शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि परिवार ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले दूसरे समुदाय का युवक उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहा था।
युवती के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। उनका आरोप है कि युवक अपने साथियों के साथ आया था और बेटी का अपहरण करके ले गया। पुलिस मामले की छानबीन करने के साथ युवती की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपी युवकों के परिजनों से पूछताछ की है।