आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में इंटरमीडिट की 19 वर्षीय छात्रा ने घर में तेजाब पीकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि गांव का युवक टीटू छींटाकशी करता था। युवती का परिवार मूलरूप से लोहामंडी क्षेत्र का रहने वाला है। मगर, छह महीने से मकान लेकर मलपुरा के एक गांव में रह रहे हैं। युवती 12वीं की छात्रा थी।
युवती की मां और भाई का आरोप है कि गांव का टीटू काफी समय से परेशान करता था। उसके पिता चंद्रभान और दोस्त विजय भी छींटाकशी करते थे। बृहस्पतिवार शाम को तकरीबन छह बजे बिजली नहीं आ रही थी। इस पर परिवार के लोग घर के बाहर बैठे थे। युवती ने घर के अंदर तेजाब पी लिया।
उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां से एसएन रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह 11 बजे युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी आरए पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर टीटू, चंद्रभान और विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चंद्रभान और विजय गिरफ्तार कर लिए हैं।
पुलिस कार्रवाई करती तो बच जाती बहन की जान
मृतका के भाई ने कहा कि पुलिस कार्रवाई करती तो आज मेरी बहन जिंदा होती। पुलिस के पास दो बार गए थे। मगर, मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। दूसरी बार जाने पर सिपाही ने अपना नंबर देकर घर भेज दिया। भाई के आरोप पर एसपी आरए सत्यजीत गुप्ता ने जांच की बात कही है।
युवती चार भाई और पांच बहन में सबसे छोटी थी। दो बहनों की शादी हो चुकी है। बड़े भाई ने बताया कि 27 अगस्त को आरोपी टीटू बहन को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस पर वो थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे। वहां पर टीटू के परिजन भी आ गए। इस पर पुलिस ने उन्हें थाने में ही बैठाया।
उनसे कहा कि पहले युवती और युवक को बरामद कराएं। तब जाने दिया जाएगा। युवक अपने जीजा के घर गया था। वह बहन को लेकर आ गया। पुलिस ने बहन को उनके सुपुर्द कर दिया। टीटू को उसके घरवालों के साथ भेज दिया। तब पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया।
घर जाने के बाद टीटू के परिवार के लोग छींटाकशी कर रहे थे। वह ताने मारने में लगे थे। इससे बहन परेशान हो गई थी। इस पर दूसरे दिन थाने आकर शिकायत की। वहां पर एक सिपाही मिला। उसने कहा कि वह कार्रवाई कर देंगे। इसके लिए थाने आने की जरूरत नहीं है। अपना नंबर दे दिया।
उन्होंने कहा कि कोई परेशान करे तो कॉल करके बता देना। इस कारण घर वापस आ गए। बहन को लगा कि उसकी वजह से परिजन परेशान हो रहे हैं। वह तनाव में आ गई और तेजाब पी लिया। एसपी आरए पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। अगर, थाने पर शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं की गई होगी तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
लिखकर दिया था, रिश्तेदारी में चली गई थी बेटी
मलपुरा पुलिस का कहना है कि परिजन बेटी की बरामदगी के बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते थे। मां की ओर से लिखकर दिया था कि बेटी रिश्तेदारी में चली गई थी। वो कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। इसके बाद मां बेटी को साथ लेकर चली गई थी। युवक के परिजन भी खुद ही थाने पर आए थे।
उन्होंने बेटे के लापता होने के बारे में बताया था। इस पर पुलिस को शक हो गया। पुलिस ने मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली। इसमें युवती का नंबर निकला। बाद में युवती के घरवाले भी आ गए। युवक जिन लोगों से बात कर रहा था, उनसे बात की। उसे लाने के लिए दबाव बनाया। इस पर युवक आ गया।
गांव में तनाव की स्थिति
गांव में पीड़ित परिवार और आरोपी परिवार आसपास ही रहते हैं। घटना के बाद से दोनों परिवार में तनाव की स्थिति है। इसको देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। उधर, पुलिस शनिवार को परिजनों से बात करेगी।
विस्तार
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में इंटरमीडिट की 19 वर्षीय छात्रा ने घर में तेजाब पीकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि गांव का युवक टीटू छींटाकशी करता था। युवती का परिवार मूलरूप से लोहामंडी क्षेत्र का रहने वाला है। मगर, छह महीने से मकान लेकर मलपुरा के एक गांव में रह रहे हैं। युवती 12वीं की छात्रा थी।
युवती की मां और भाई का आरोप है कि गांव का टीटू काफी समय से परेशान करता था। उसके पिता चंद्रभान और दोस्त विजय भी छींटाकशी करते थे। बृहस्पतिवार शाम को तकरीबन छह बजे बिजली नहीं आ रही थी। इस पर परिवार के लोग घर के बाहर बैठे थे। युवती ने घर के अंदर तेजाब पी लिया।
उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां से एसएन रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह 11 बजे युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। एसपी आरए पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर टीटू, चंद्रभान और विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चंद्रभान और विजय गिरफ्तार कर लिए हैं।