न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 22 Jul 2019 12:00 AM IST
ताजनगरी के चाहर बंधु का टीम इंडिया में एक साथ चयन हुआ है। वेस्ट इंडीज दौरे के लिए दोनों को टी-20 टीम में जगह मिली है। फिरकी के जादूगर राहुल चाहर पहली बार और स्विंग के सुल्तान दीपक चाहर दूसरी बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं। टी-20 सीरीज तीन अगस्त से शुरू होगी।
टी-20 टीम में राहुल चाहर एकमात्र नया चेहरा हैं। दीपक चाहर आठ जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक मैच खेल चुके हैं। दीपक और राहुल चचेरे भाई हैं। दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर और राहुल के पिता देशराज चाहर सगे भाई हैं।
देशराज की शादी लोकेंद्र चाहर की पत्नी की बहन से हुई है। दीपक चाहर टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम के साथ बॉलिंग प्रैक्टिस कराने के लिए मौजूद रहे। चाहर बंधु से पहले इरफान पठान और यूसुफ पठान भी टीम इंडिया में एक साथ खेल चुके हैं।
चाहर बंधु आईपीएल में धूम मचा चुके हैं। दीपक चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं, जबकि राहुल मुंबई इंडियन्स की ओर से। पिछली बार आईपीएल फाइनल में दोनों भाई फाइनल में आमने सामने थे।
बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ दी थी नौकरी
दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर एयरफोर्स में थे। उनकी इच्छा थी कि बेटा क्रिकेटर बने। दीपक का जन्म 07 अगस्त 1992 को आगरा में हुआ था। वह जब दस साल के थे, तभी पिता ने जयपुर की जिला क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिला दिया था।
पिता को लगा कि सपना पूरा करने के लिए बेटे को और समय देना होगा, इसलिए उन्होंने एयरफोर्स की नौकरी छोड़ दी। वह रोज दीपक को बाइक से एकेडमी तक ले जाते थे। दीपक कहते हैं, मेरे पहले कोच पापा हैं।
ताजनगरी के चाहर बंधु का टीम इंडिया में एक साथ चयन हुआ है। वेस्ट इंडीज दौरे के लिए दोनों को टी-20 टीम में जगह मिली है। फिरकी के जादूगर राहुल चाहर पहली बार और स्विंग के सुल्तान दीपक चाहर दूसरी बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं। टी-20 सीरीज तीन अगस्त से शुरू होगी।
टी-20 टीम में राहुल चाहर एकमात्र नया चेहरा हैं। दीपक चाहर आठ जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में एक मैच खेल चुके हैं। दीपक और राहुल चचेरे भाई हैं। दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर और राहुल के पिता देशराज चाहर सगे भाई हैं।
देशराज की शादी लोकेंद्र चाहर की पत्नी की बहन से हुई है। दीपक चाहर टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम के साथ बॉलिंग प्रैक्टिस कराने के लिए मौजूद रहे। चाहर बंधु से पहले इरफान पठान और यूसुफ पठान भी टीम इंडिया में एक साथ खेल चुके हैं।