मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम सड़क पार कर रहे एक ट्रक चालक को मार्ग से गुजर रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बिहार निवासी चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
बिहार के थाना जानीपुर क्षेत्र के गांव जानीपुर निवासी 35 वर्षीय जोगेंद्र कुमार ट्रक चालक था। वह गाजियाबाद से ट्रक में परचून का माल लादकर पटना के लिए रवाना हुआ था। बृहस्पतिवार की शाम वह थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहा था। गांव पुरैया के पास उसने ट्रक को एक ध्ुालाई केंद्र पर रोक लिया। वहां ट्रक धुलने के लिए खड़ा कर शौच के लिए जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान बेवर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार को परिजन थाने पहुंच गए और ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।
मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम सड़क पार कर रहे एक ट्रक चालक को मार्ग से गुजर रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बिहार निवासी चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।
बिहार के थाना जानीपुर क्षेत्र के गांव जानीपुर निवासी 35 वर्षीय जोगेंद्र कुमार ट्रक चालक था। वह गाजियाबाद से ट्रक में परचून का माल लादकर पटना के लिए रवाना हुआ था। बृहस्पतिवार की शाम वह थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहा था। गांव पुरैया के पास उसने ट्रक को एक ध्ुालाई केंद्र पर रोक लिया। वहां ट्रक धुलने के लिए खड़ा कर शौच के लिए जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान बेवर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर पहचान कर उसके परिजनों को सूचना दी। शुक्रवार को परिजन थाने पहुंच गए और ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।