Hindi News
›
Technology
›
Tech Diary
›
OpenAI Launched ChatGPT Plugins Support for Access to Live Data know full details in hindi
{"_id":"641d901069c87f2dc400a568","slug":"openai-launched-chatgpt-plugins-support-for-access-to-live-data-know-full-details-in-hindi-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ChatGPT: चैटजीपीटी को मिला प्लग-इन सपोर्ट, अब पहले से सटीक जवाब देगा चैटबॉट, वेबसाइट की ले सकेगा मदद","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
ChatGPT: चैटजीपीटी को मिला प्लग-इन सपोर्ट, अब पहले से सटीक जवाब देगा चैटबॉट, वेबसाइट की ले सकेगा मदद
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विशाल मैथिल
Updated Fri, 24 Mar 2023 05:27 PM IST
प्लग-इन (Plugin) सपोर्ट के बाद ChatGPTसवालों के जवाब देने के लिए इंटरनेट पर अन्य वेबसाइट से भी मदद ले सकेगा। फिलहाल इसे प्रशिक्षण मॉडल के दौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था, जो कि 2021 तक की जानकारी से लैस था।
ChatGPT Plugins Support
- फोटो : iStock
Link Copied
विस्तार
Follow Us
टेक स्टार्टअप ओपनएआई (OpenAI) ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) के लिए प्लग-इन सपोर्ट जारी कर दिया है। अब तक चैटजीपीटी के पास केवल उस प्रशिक्षण मॉडल तक पहुंच थी जो उसे सिखाया गया था और यह जानकारी 2021 तक ही सीमित थी। प्लग-इन सपोर्ट के बाद चैटबॉट सवालों के जवाब देने के लिए इंटरनेट पर अन्य वेबसाइट से भी मदद ले सकेगा। बता दें कि चैटजीपीटी, जनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर (जीपीटी) पर आधारित जनरेटिव एआई टूल है, जो कि अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है।
वेबसाइटों से मदद ले सकेगा चैटबॉट
माइक्रोसॉफ्ट-समर्थित ओपनएआई ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से चैटजीपीटी के लिए प्लग-इन सपोर्ट की घोषणा की। कंपनी ने कहा कि धीरे-धीरे चैटजीपीटी में प्लग-इन को रोल आउट किया जाएगा, जिससे चैटबॉट इंटरनेट पर थर्ड पार्टी की वेबसाइटों और स्रोतों के साथ बातचीत कर सकेगा। टेस्टिंग के लिए चुनिंदा यूजर्स के लिए जारी किए गए प्लग-इन के पहले सेट में एक्सपीडिया, फिस्कलनोट, इंस्टाकार्ट, कयाक, कर्लना, मिलो, ओपनटेबल, शॉपिफाई, स्लैक, स्पीक, वोल्फ्राम और जैपियर द्वारा बनाए गए शामिल हैं।
अब पहले से सटीक होगा ChatGPT
कंपनी का कहना है कि नए अपडेट के बाद चैटजीपीटी पहले से सटीक जवाब दे सकेगा। फिलहाल इसे प्रशिक्षण मॉडल के दौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था, जो कि 2021 तक की जानकारी से लैस था। प्लग-इन सपोर्ट से ChatGPT, अन्य जानकारी के लिए इंटरनेट ब्राउज कर सकता है और थर्ड पार्टी वेबसाइटों से मदद ले सकेगा।
दो प्लगइन्स हुए जारी
चैटजीपीटी ने अपने स्वयं के दो प्लगइन्स भी जारी किए हैं जिनमें एक वेब ब्राउजर और एक कोड इंटरप्रेटर शामिल है। वेब ब्राउजर प्लगइन चैटबॉट की क्षमता को काफी हद तक बदल देता है। अब तक, चैटजीपीटी केवल एक प्रशिक्षण मॉडल का उपयोग करने में सक्षम था जिसने केवल 2021 तक जानकारी की खोज की थी। अब वेब ब्राउजर प्लगइन की शुरुआत के साथ चैटबॉट को इंटरनेट से वास्तविक समय की जानकारी तक पहुंच प्राप्त होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।