{"_id":"6427cdb2ff2b678c4701fe44","slug":"twitter-paid-blue-tick-row-half-of-twitter-blue-subscribers-have-less-than-1000-followers-2023-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिपोर्ट में दावा: पैसे देकर ट्विटर ब्लू टिक खरीदने वालों के पास 100 से भी कम हैं फॉलोअर्स","category":{"title":"Social Network","title_hn":"सोशल नेटवर्क","slug":"social-network"}}
रिपोर्ट में दावा: पैसे देकर ट्विटर ब्लू टिक खरीदने वालों के पास 100 से भी कम हैं फॉलोअर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 01 Apr 2023 11:55 AM IST
ट्विटर ब्लू के 78,059 सब्सक्राइबर्स तो ऐसे हैं जिनके फॉलोअर्स की संख्या 100 से भी कम है, लेकिन इनके अकाउंट के साथ ब्लू टिक मौजूद है। कई अकाउंट्स भारत में भी ऐसे ही है जो किसी बड़े बिजनेसमैन या सेलेब्रिटी के फैन अकाउंट हैं लेकिन पैसे देकर इन्होंने ब्लू टिक खरीद लिया है। ऐसे में असली और नकली में फर्क करना एक बहुत बड़ा मुश्किल काम हो गया है।
एक अप्रैल से एलन मस्क ट्विटर के लिगेसी ब्लू चेकमार्क को हटाने जा रहे हैं यानी अब ट्विटर पर सिर्फ उसका ही अकाउंट ब्लू टिक के साथ वेरिफाइड होगा जो पैसे देगा। एलन मस्क ने कुछ महीने पहले ही पेड सर्विस ट्विटर ब्लू की शरुआत की है जिसके तहत कोई भी मासिक या वार्षिक शुल्क देकर ब्लू टिक खरीद सकता है। फ्री वाले ट्विटर ब्लू टिक को लिगेसी ब्लू टिक कहा जाता है और यह कंपनी का पहला और सबसे पुराना वेरिफिकेशन बैगेज है।
अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पेड ब्लू टिक के एलन मस्क के कदम से फर्जी अकाउंट्स की संख्या मिलियन में होने वाली है। जो एलन मस्क कुछ महीने पहले तक बॉट अकाउंट्स को लेकर नाराज थे, वही एलन मस्क अब पैसे लेकर ऐसे अकाउंट्स को बढ़ावा दे रहे हैं। कई अकाउंट्स भारत में भी ऐसे ही है जो किसी बड़े बिजनेसमैन या सेलेब्रिटी के फैन अकाउंट हैं लेकिन पैसे देकर इन्होंने ब्लू टिक खरीद लिया है। ऐसे में असली और नकली में फर्क करना एक बहुत बड़ा मुश्किल काम हो गया है।
एलन मस्क ने कहा है कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। जो पैसे नहीं देगा उसके अकाउंट से ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा, लेकिन इस बीच एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जिन लोगों ने पैसे देकर ब्लू टिक लिया है, उनमें से करीब 50 फीसदी अकाउंट्स के फॉलोअर्स की संख्या 1,000 से भी कम है।
Starting April 15th only white nationalists with 30 followers will be in For You recommendations pic.twitter.com/2XExjSLncZ
Twitter के कुछ पुराने और मिलियन फॉलोअर्स वाले यूजर्स ने एलन मस्क के इस कदम का विरोध भी किया है। शोधकर्ता ट्रैविस ब्राउन (Travis Brown) ने एक बड़ा दावा किया है। ब्राउन जनवरी से ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 2,20,132 है और इनमें से आधे ऐसे हैं जिनके 1,000 से कम फॉलोअर्स हैं। ट्विटर ब्लू के 78,059 सब्सक्राइबर्स तो ऐसे हैं जिनके फॉलोअर्स की संख्या 100 से भी कम है, लेकिन इनके अकाउंट के साथ ब्लू टिक मौजूद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।