साल 1998 से जिला अस्पताल में बतौर सफाई कर्मचारी काम कर रही नरेश कुमारी अब हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर नप से भाजपा समर्थित पार्षद हैं। पार्षद बनने के बाद उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यह न समझे कि मैं सफाई कर्मचारी हूं तो विकास के मायने नहीं जानती। विकास के क्षेत्र में आगामी पांच सालों में वार्ड नंबर 1 रोल मॉडल बनेगा। झाडू़ पोछा लगाकर बच्चों को पाला है, पार्षद बनने के बाद नौकरी नहीं छोडूंगी।