ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। रोहतांग और स्पीति घाटी बर्फ से लकदक हो गई है। शिमला के जाखू में हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं कुफरी, खड़ापत्थर, किन्नौर और कुल्लू घाटी में भी हिमपात हुआ है। पर्यटकों ने कुफरी, नारकंडा, सोलंगनाला में बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश मैदानी क्षेत्रों में रविवार रात से बारिश का दौर जारी है। शिमला के नारकंडा में ताजा हिमपात होने से एनएच-पांच पर यातायात ठप हो गया है।
प्रदेश में आज भी भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक फरवरी तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। वहीं बारिश-बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बर्फबारी के चलते तीन नेशनल हाईवे समेत 481 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 177 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 14, किन्नौर में 72, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 1, मंडी में 19 , सिरमौर में 6 और शिमला में 190 सड़कें अवरुद्ध हैं।
प्रदेश भर में 2223 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से हजारों गांव अंधेरे में डूबे गए हैं। चंबा जिले में 137, किन्नौर में 272, कुल्लू जिले में 232, लाहौल-स्पीति में 130, मंडी में 327, शिमला में 610, सिरमौर में 444 और ऊना में 71 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं।
19 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हैं। चंबा में 17 और लाहौल-स्पीति में 2 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। मौसम की करवट से कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी हुई है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल को जोड़ने वाला हाईवे तीन बर्फबारी से बंद हो गया है और घाटी का संपर्क देश दुनिया से कट गया है।
रोहतांग दर्रा के साथ अटल टनल के दोनों छोर समेत जलोड़ी दर्रा में ताजा बर्फबारी होने से जनजीवन पूरी तरह से ठहर सा गया है। रोहतांग में 50 सेंमी, अटल टनल के दोनों छोर में 30 सेंमी, सोलंगनाला में 25 सेंमी, जलोड़ी दर्रा में 30 सेंमी, केलांग में 15 सेंमी और उदयपुर में 10 सेंमीटमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी को देखते हुए मनाली स्थित हिम और हिमस्खलन अध्ययन संस्थान (सासे) ने कुल्लू और लाहौल में हिमखंड व हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है।