हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने मूल्यांकन और टंकण परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। पोस्ट कोड 787 जूनियर ऑफिसर सुपरवाइजरी की मूल्यांकन परीक्षा 29 जनवरी, पोस्ट कोड 880 प्रेस डफ्टरी और पोस्ट कोड 921 प्रेस डफ्टरी की 5 फरवरी और पोस्ट कोड 853 साइंटिफिक असिस्टेंट की मूल्यांकन परीक्षा 27 जनवरी को होगी। वहीं पोस्ट कोड 887 में क्लर्क भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 जनवरी को होगा। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जो अभ्यर्थी 11 जनवरी को टाइपिंग टेस्ट दे चुके हैं, उन्हें दोबारा उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने तीन विभिन्न पोस्ट कोड में ली लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। पोस्ट कोड 832 पंचायती राज विभाग निदेशालय में रसोइये के एक पद के लिए फरवरी 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है। 3 फरवरी को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए आयोग ने पांच अभ्यर्थियों रोलनंबर 832000408, 832000534, 832000507, 832000797 और 832001036 को सफल घोषित किया है।
पोस्ट कोड 876 के तहत उद्योग निगम में इलेक्ट्रीशियन के एक पद को भरने के लिए फरवरी 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग ने 4 फरवरी को होने वाली पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए चार अभ्यर्थियों रोलनंबर 876000002, 876000082, 876000119 और 876000174 का चयन किया गया है। पोस्ट कोड 861 के तहत माउंटेनरिंग सुपरवाइजर के एक पद को भरने के लिए फरवरी 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर मूल्यांकन परीक्षा के लिए चार अभ्यर्थियों रोलनंबर 861000174, 861000198, 861000202 और रोलनंबर 861000259 का चयन किया है। मूल्यांकन परीक्षा 2 फरवरी को होगी।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने मूल्यांकन और टंकण परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। पोस्ट कोड 787 जूनियर ऑफिसर सुपरवाइजरी की मूल्यांकन परीक्षा 29 जनवरी, पोस्ट कोड 880 प्रेस डफ्टरी और पोस्ट कोड 921 प्रेस डफ्टरी की 5 फरवरी और पोस्ट कोड 853 साइंटिफिक असिस्टेंट की मूल्यांकन परीक्षा 27 जनवरी को होगी। वहीं पोस्ट कोड 887 में क्लर्क भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 जनवरी को होगा। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि जो अभ्यर्थी 11 जनवरी को टाइपिंग टेस्ट दे चुके हैं, उन्हें दोबारा उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने तीन विभिन्न पोस्ट कोड में ली लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर मूल्यांकन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। पोस्ट कोड 832 पंचायती राज विभाग निदेशालय में रसोइये के एक पद के लिए फरवरी 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है। 3 फरवरी को होने वाली मूल्यांकन परीक्षा के लिए आयोग ने पांच अभ्यर्थियों रोलनंबर 832000408, 832000534, 832000507, 832000797 और 832001036 को सफल घोषित किया है।
पोस्ट कोड 876 के तहत उद्योग निगम में इलेक्ट्रीशियन के एक पद को भरने के लिए फरवरी 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित कर दिया है। आयोग ने 4 फरवरी को होने वाली पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए चार अभ्यर्थियों रोलनंबर 876000002, 876000082, 876000119 और 876000174 का चयन किया गया है। पोस्ट कोड 861 के तहत माउंटेनरिंग सुपरवाइजर के एक पद को भरने के लिए फरवरी 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर मूल्यांकन परीक्षा के लिए चार अभ्यर्थियों रोलनंबर 861000174, 861000198, 861000202 और रोलनंबर 861000259 का चयन किया है। मूल्यांकन परीक्षा 2 फरवरी को होगी।