लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal government demand for 1100 crores to compensate loss in monsoon

हिमाचल: मानसून में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने मांगे 1100 करोड़

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 25 Nov 2021 06:54 PM IST
सार

प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की कोशिश यह है कि जल्द से जल्द मुआवजा हासिल कर लोगों को राहत प्रदान की जा सके।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से मानसून सीजन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1100 करोड़ रुपये मांगे हैं। सरकार की ओर से भेजे गए पत्र के आधार पर केंद्र की एक कमेटी राज्य में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रही है। माना जा रहा है कि इस हफ्ते में राजस्व विभाग व आपदा प्रबंधन सेल के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह कमेटी केंद्र सरकार को मुआवजे के संबंध में अपनी सिफारिश व रिपोर्ट भेज देगी।



इसके बाद केंद्र सरकार इसी वित्त वर्ष में नुकसान की भरपाई के लिए राशि जारी कर सकती है। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की कोशिश यह है कि जल्द से जल्द मुआवजा हासिल कर लोगों को राहत प्रदान की जा सके। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार की एक इंटर मिनिस्ट्रियल टीम ने भी प्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आकलन के लिए दौरा किया था। ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी राज्य ने केंद्र सरकार से 211 करोड़ रुपये की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;