Hindi News
›
Himachal Pradesh
›
himachal bjp will start signature campaign in state against sukhu government decisions
{"_id":"63df7b41fe81e6092633ba60","slug":"himachal-bjp-will-start-signature-campaign-in-state-against-sukhu-government-decisions-2023-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"जयराम ठाकुर: हिमकेयर योजना बंद करने की तैयारी कर रही कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जयराम ठाकुर: हिमकेयर योजना बंद करने की तैयारी कर रही कांग्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Sun, 05 Feb 2023 09:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद संस्थानों को बंद करने की निरंतर प्रक्रिया चल रही है। भाजपा पूरे प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कांग्रेस के इस तुगलकी फरमान का विरोध करेगी।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ऊना में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं, प्रदेश कांग्रेस सरकार पर भी आक्रामक नजर आए। उन्होंने पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ जनता को लामबंद करने का आह्वान किया। कहा कि कांग्रेस सरकार हिमकेयर योजना को भी बंद करने की तैयारी कर रही है। जबकि, आयुष्मान भारत जैसी सर्वश्रेष्ठ योजना को भी ठप करने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना से हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों को लाभ पहुंचा है।
2007 से 2012 के बीच भाजपा सरकार ने 6,700 करोड़ का लोन लिया था। 2012 से 2017 तक कांग्रेस सरकार ने 13,000 करोड़ का लोन लिया। अब कांग्रेस के सत्तासीन होने पर 15 दिन के भीतर इन्होंने 1,000 करोड़ रुपये का लोन ले लिया। इसके उपरांत जनवरी में 1,500 करोड़ रुपये का लोन लिया। अब फरवरी में भी यह सरकार 1,500 करोड़ का लोन लेने जा रही है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस सरकार की लोन की गति काफी तेज है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद संस्थानों को बंद करने की निरंतर प्रक्रिया चल रही है। अब तक हिमाचल प्रदेश में 620 से अधिक कार्यालय बंद हो चुके हैं। यह कार्यालय जनता की मांग पर खुले थे। अब भाजपा जनता के सहयोग से इन कार्यालयों को वापस खुलवाने जा रही है। भाजपा पूरे प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कांग्रेस के इस तुगलकी फरमान का विरोध करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।