न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागौर
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 03 Mar 2022 05:58 PM IST
राजस्थान के नागौर की कमला चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को विजय वल्लभ चौक से पकड़ा गया है। इस दौरान वह स्कूटी कहीं जा रही थी। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
खुद को लेडी डॉन बताने वाली कमला चौधरी ने बीते दिन बुधवार को एसपी को ड्रग्स लेने से रोकने का चैलेंज दिया था। साथ ही उसने बंदूके से फायर कर इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इससे पहले भी लेडी डॉन के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने एक केस दर्ज किया था, लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं हुआ। बुधवार देर रात वह शहर की सड़कों पर बेफिक्र घूमी और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
वीडियो में यह बोली थी लेडी डॉन
लेडी डॉन कमला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कहा था कि मैं रोज एमडी ड्रग्स लेती हूं और खुद के दम पर लेती हूं, किसी के बाप में दम हो तो रोक के दिखा दे। कमला यहीं नहीं रुकी उसने आगे कहा कि नागौर एसपी मेरी रिकॉर्डिंग देख रहा है, वह कब बताएगा कि मैंने उसके बंगले पर आकर रुपए मांगे थे। वीडियो में कमला चौधरी कई राजनेताओं को भी धमका रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया था।
विस्तार
राजस्थान के नागौर की कमला चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को विजय वल्लभ चौक से पकड़ा गया है। इस दौरान वह स्कूटी कहीं जा रही थी। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
खुद को लेडी डॉन बताने वाली कमला चौधरी ने बीते दिन बुधवार को एसपी को ड्रग्स लेने से रोकने का चैलेंज दिया था। साथ ही उसने बंदूके से फायर कर इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इससे पहले भी लेडी डॉन के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने एक केस दर्ज किया था, लेकिन इसका उस पर कोई असर नहीं हुआ। बुधवार देर रात वह शहर की सड़कों पर बेफिक्र घूमी और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
वीडियो में यह बोली थी लेडी डॉन
लेडी डॉन कमला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कहा था कि मैं रोज एमडी ड्रग्स लेती हूं और खुद के दम पर लेती हूं, किसी के बाप में दम हो तो रोक के दिखा दे। कमला यहीं नहीं रुकी उसने आगे कहा कि नागौर एसपी मेरी रिकॉर्डिंग देख रहा है, वह कब बताएगा कि मैंने उसके बंगले पर आकर रुपए मांगे थे। वीडियो में कमला चौधरी कई राजनेताओं को भी धमका रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया था।