संवाद न्यूज एजेंसी
खन्ना। सरकार का आदेश है कि बुढ़ापा पेंशन लेने वाले अपना - अपना आधार कार्ड जल्द से जल्द अपडेट करवाए ताकि उनकी पेंशन सही समय उनके खाते में आ सकें। इसी आदेश के चलते बुढ़ापा पेंशन लेने वाले आधार कार्ड अपडेट कराने को लेकर सांझ केंद्रों में परेशान हो रहे हैं। चार से पांच घंटे लाइन में खड़े होने के बाद जब नंबर आता है तो कह दिया जाता है फार्म खत्म हो गए। यह सब खन्ना नगर काउंसिल में चल रहे सांझ केंद्र में बुजुर्गों के साथ हो रहा है।
खन्ना निवासी कुलदीप कौर ( हैंडीकैप्ड, 75) अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए नगर काउंसिल के सांझ केंद्र पहुंचीं, उन्होंने बताया कि वह सुबह 9:00 बजे से पहले यहां केंद्र पर पहुंच गई थीं परंतु जब चार-पांच घंटे बाद नंबर आया तो सांझ केंद्र वालों ने बोल दिया कि फार्म खत्म हो गए हैं, अब वापस जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि वह एक स्टैंड के सहारे खन्ना के कृष्णा नगर इलाके से यहां तक पहुंची थीं। रिक्शा के पैसे तक नहीं थे, भावुक होते हुए कहा कि सरकार को कोई ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि जो लोग चल नहीं सकते उनके आधार कार्ड अपडेट करने की व्यवस्था घर पर की जा सके।
इसी तरह खन्ना निवासी सौदागर सिंह (75) भी एक लकड़ी के सहारे नगर काउंसिल पहुंचा था उन्होंने सरकार से अपील की है कि है कि जिन लोगों को चलने में दिक्कत होती है अगर सरकार ऐसी व्यवस्था कर दे कि घर पर ही काम हो जाए तो अच्छा होगा। जब उनसे पूछा गया कि वे अपने बेटे के साथ यहां पर क्यों नहीं आए तो वह भावुक हो गए। कहा कि सरकार इन बुजुर्ग लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों कर रही है। क्या सरकार को सोचना नहीं चाहिए कि जो बुजुर्ग चल नहीं सकते, उठ नहीं सकते जो हैंडीकैप हैं उनके लिए कोई प्रबंध अलग से किए जाएं, उनके लिए कर्मचारी घर पर जाकर उनका डाटा ले सकते हैं।
इस संबंध में जब एसडीेएम खन्ना मनजीत कौर से बात की तो उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी ऐसा करता है तो गलत है। बार-बार किसी भी बुजुर्ग के चक्कर नहीं लगवा सकते।