{"_id":"102-28789","slug":"Ludhiana-28789-102","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0926\u0941\u0930\u094d\u0918\u091f\u0928\u093e \u092e\u0947\u0902 \u0917\u0930\u094d\u092d\u0935\u0924\u0940 \u0938\u0939\u093f\u0924 \u092a\u093e\u0902\u091a \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u092e\u094c\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
दुर्घटना में गर्भवती सहित पांच लोगों की मौत
Ludhiana
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
जगरांव (लुधियाना)। दिल्ली एयरपोर्ट से एनआरआई परिवार को लेकर पट्टी जा रही इनोवा, पंजाब रोडवेज की बस और मोटरसाइकिल की टक्कर से एक गर्भवती सहित पांच लोगों की मौत गई। मरने वाले चार लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे में घायल छह लोग डीएमसी में उपचाराधीन है, जिनमें चार की हालात गंभीर है।
तरनतारन निवासी कुलवंत सिंह आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर से पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु, पोती सहित शुक्रवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट से पट्टी (तरनतारन) इनोवा गाड़ी में आ रहे थे। शनिवार सुबह करीब 6 बजे लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव सिधवां कलां के नजदीक इनोवा के आगे जा रहे मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, उसी समय जगरांव की ओर से आ रही पंजाब पंजाब रोडवेज जगरांव डिपो की बस पहले मोटरसाइकिल से टकराई और फिर इनोवा को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि में कार में बैठे आस्ट्रेलिया से आई छह माह की गर्भवती संदीप कौर, पांच वर्षीय बेटी सरप्रीत, संदीप की सास मंजीत कौर और पिता कुलवंत सिंह, मोटरसाइकिल चालक छात्र रोबनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एनआरआई शेरजीत सिंह, उनका साला जसविंदर सिंह , साथी बलजिंदर सिंह, इनोवा चालक कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल लुधियाना में भरती करवाया गया। इसके अलावा बस के कंडक्टर गुरप्रीत सिंह, बस में बैठी सवारियों में मनप्रीत कौर निवासी कांऊके कलां और रूपिंदर कौर निवासी किशनपुरा कलां को भी चोट आई है, जिनको जगरांव के सिविल अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम गुरमीत सिंह , एसपी (डी) हरजीत सिंह पन्नु , तहसीलदार मनमोहन कौशिक, डीएसपी सुरिंदर कुमार और एसएचओ रशपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। हादसे के दौरान लोगों ने पुलिस के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के दौरान लुधियाना फिरोजपुर रोड पर जाम लग गया। घायलों को डीएमसी पहुंचाने के बाद खुद डीएमसी गए एसडीएम गुरमीत सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज डिप्टी कमिश्नर राहुल तिवारी के निर्देश पर रेडक्रास की ओर से करवाया जा रहा है। उन्होंने दर्दनाक हादसे पर दुख प्रगट किया।
जगरांव (लुधियाना)। दिल्ली एयरपोर्ट से एनआरआई परिवार को लेकर पट्टी जा रही इनोवा, पंजाब रोडवेज की बस और मोटरसाइकिल की टक्कर से एक गर्भवती सहित पांच लोगों की मौत गई। मरने वाले चार लोग एक ही परिवार के हैं। हादसे में घायल छह लोग डीएमसी में उपचाराधीन है, जिनमें चार की हालात गंभीर है।
तरनतारन निवासी कुलवंत सिंह आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर से पत्नी, पुत्र, पुत्रवधु, पोती सहित शुक्रवार देर रात दिल्ली एयरपोर्ट से पट्टी (तरनतारन) इनोवा गाड़ी में आ रहे थे। शनिवार सुबह करीब 6 बजे लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव सिधवां कलां के नजदीक इनोवा के आगे जा रहे मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, उसी समय जगरांव की ओर से आ रही पंजाब पंजाब रोडवेज जगरांव डिपो की बस पहले मोटरसाइकिल से टकराई और फिर इनोवा को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि में कार में बैठे आस्ट्रेलिया से आई छह माह की गर्भवती संदीप कौर, पांच वर्षीय बेटी सरप्रीत, संदीप की सास मंजीत कौर और पिता कुलवंत सिंह, मोटरसाइकिल चालक छात्र रोबनप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एनआरआई शेरजीत सिंह, उनका साला जसविंदर सिंह , साथी बलजिंदर सिंह, इनोवा चालक कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल लुधियाना में भरती करवाया गया। इसके अलावा बस के कंडक्टर गुरप्रीत सिंह, बस में बैठी सवारियों में मनप्रीत कौर निवासी कांऊके कलां और रूपिंदर कौर निवासी किशनपुरा कलां को भी चोट आई है, जिनको जगरांव के सिविल अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम गुरमीत सिंह , एसपी (डी) हरजीत सिंह पन्नु , तहसीलदार मनमोहन कौशिक, डीएसपी सुरिंदर कुमार और एसएचओ रशपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। हादसे के दौरान लोगों ने पुलिस के साथ घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना के दौरान लुधियाना फिरोजपुर रोड पर जाम लग गया। घायलों को डीएमसी पहुंचाने के बाद खुद डीएमसी गए एसडीएम गुरमीत सिंह ने बताया कि सभी घायलों का इलाज डिप्टी कमिश्नर राहुल तिवारी के निर्देश पर रेडक्रास की ओर से करवाया जा रहा है। उन्होंने दर्दनाक हादसे पर दुख प्रगट किया।