दीक्षांत समारोह में 415 छात्राओं को डिग्रियां दीं
19 रोल आफ आनर, 14 कालेज कलर व 17 मेरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित
अमर उजाला ब्यूरो
लुधियाना।
गुरु नानक खालसा कालेज फार वुमन माडल टाउन में वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में डिप्टी हाई कमिश्नर पाकिस्तान सय्यद हैदर शाह शामिल हुए। उनका एनसीसी कैडेट ने गार्ड आफ आनर देकर स्वागत किया।
कालेज के सरदार संत सिंह गुजरखानी आर्डिटोरियम में प्रोग्राम का आरंभ शबद देह शिवा से हुआ। प्रिंसिपल मनजीत कौर घुमन ने 2017-18 दौरान विद्यार्थियों की अकादमिक, संगीत, सभ्याचारक, धार्मिक गतिविधियों तथा खेल आदि क्षेत्रों की शानदार प्राप्तियों की रिपोर्ट पढ़ी। कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान परमजीत सिंह सरना तथा उप प्रधान हरविंदर सिंह सरना ने डिग्रियां प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी।
मुख्य मेहमान ने बीए, बीए आनर्ज, बीकाम, बीकाम आनर्जष बीसीए, बीबीए, एमए अंग्रेजी, एमकाम, पीजीडीसीए व पीजीडीएमसी की कुल 415 डिग्रियां प्रदान की गई। 19 रोल आफ आनर, 14 कालेज कलर व 17 मैरिट सर्टिफिकेट देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया । अपनी क्लास में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही यूनिवर्सिटी टापर्स को ट्राफी दी। इस मौके पर प्लेसमेंट सेल की ओर से एक ब्रोशर रिलीज किया गया। कालेज की चल रही परंपरा अनुसार इस बार पंजाबी साहित्य जगत की प्रसिद्ध हस्ती गुरचरण कौर कोचर को कालेज की प्रबंधक कमेटी की ओर से उनकी पंजाबी साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य मेहमान सय्यद हैदर शाह ने डिग्रिया व सम्मान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए भविष्य में कामयाबी व मंजिल तक पहुंचने के लिए सख्त मेहनत, इमानदारी को धारन करने को कहा। उन्होंने कहा कि भेदभाव से उपर उठ कर समाज व संसार को खूबसूरत बनाने में योगदान देने के लिए कहा।
‘बातचीत से भारत-पाक के मध्य समस्याओं का हल’
लुधियाना। बातचीत से ही भारत-पाकिस्तान के मध्य समस्याओं का हल निकल सकता है। यह कहना है पाकिस्तानी डिप्टी हाई कमिश्रर सैय्यद हैदर शाह का। शाह मंगलवार को गुरु नानक खालसा कालेज फार वुमन माडल टाउन में आयोजित दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने कहा कि शांति दोनों देशों के हित में हैं और इसके लिए बातचीत आवश्यक है। हाल ही में पाकिस्तान गए सिख जत्थे के साथ वहां भारतीय दूतावास के अधिकारियों को न मिलने दिए जाने के विषय पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, हम उनकी मेहमाननवाजी करके खुश हैं और उनका पूरा ध्यान रखते हैं और प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाता है। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व पर पाकिस्तान में आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों तरफ की सिख बिरादरी के साथ उनकी संबंधित अथॉरिटी बात करके काम कर रही हैं और उम्मीद करते हैं कि बढ़िया आयोजन होगा।