{"_id":"641f3d6e2d86b27d49002054","slug":"a-close-aide-of-amritpal-arrested-from-indore-2023-03-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritpal: अमृतपाल का करीबी इंदौर से गिरफ्तार, हथियारों और गाड़ियों का खुलेगा राज, जम्मू से दंपती हिरासत में","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritpal: अमृतपाल का करीबी इंदौर से गिरफ्तार, हथियारों और गाड़ियों का खुलेगा राज, जम्मू से दंपती हिरासत में
संवाद न्यूज एजेंसी /ब्यूरो, चंडीगढ़/ अमृतसर
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 26 Mar 2023 12:08 AM IST
पुलिस ने आरोपी की अजनाला केस में हमला करने के केस में गिरफ्तारी डाली है। जम्मू से भी एक दपंती को हिरासत में लिया गया है। दस को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के एक और करीबी साथी को पंजाब पुलिस ने इंदौर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मजीठा के गांव मरड़ी कलां निवासी सुखप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में डाली गई। पुलिस ने आरोपी का रिमांड लेने के लिए कई तक अदालत में दिए।
लंबी बहस के बाद अदालत ने आरोपी को 29 तक रिमांड पर भेजा है। जबकि जम्मू से अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक पपलप्रीत सिंह के करीबी दपंती अमरीक सिंह और परमजीत कौर निवासी आरएसपुरा को हिरासत में लेकर पंजाब पुलिस को सौंपा है। इसके अलावा पंजाब पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। वहीं अजनाला थाने पर हमले के मामले में रिमांड पर चल रहे दस आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शनिवार को कड़ी सुरक्षा में सुखप्रीत सिंह को अजनाला पुलिस ने अदालत में पेश किया। इस दौरान अदालत में आरोपी का रिमांड लेने के लिए पुलिस की तरफ से तर्क दिया गया कि यह अमृतपाल सिंह का करीबी है। वह उसके साथ साये की तरह रहता था। हमें पूरा यकीन है कि उसकी गाड़ियों की फंडिंग से लेकर हथियारों तक के बारे में इसे सारी जानकारी है। वहीं, पुलिस ने कहा कि इससे गहराई से पूछताछ की जाती है तो कई और राज खुल सकते हैं। हालांकि सुखप्रीत सिंह की तरफ से पेश हुए वकील ने इस चीज का विरोध किया।
उनका कहना था कि पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों से इसी आधार पर रिमांड लिया गया था। हालांकि अदालत ने सभी दलीलों को सुनने के बाद आरोपी को 29 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया। अजनाला थाने पर हमले की एफआईआर अदालत में जमा करवा दी है। जबकि इसी मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए अमृतपाल सिंह के 10 अन्य साथियों को शनिवार को अजनाला की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 23 फरवरी को अजनाला थाने पर हमला करने के आरोपों में पुलिस ने अमृतपाल सिंह समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।