जांच अधिकारी की वर्दी फाड़ने वालों पर केस
गुरदासपुर। एक मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के साथ गाली गलौच और वर्दी फाड़ने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
काहनूवान पुलिस स्टेशन में महिला महिंद्र कौर पत्नी संतोख सिंह निवासी नवां पिंड काहनूवान ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें आरोपी फग्गन सिंह, परमिंद्रजीत सिंह व रमिंद्र सिंह निवासी नवां पिंड काहनूवान उसे अपनी ही दीवार पर प्लास्टर करने से रोका है। इस संबंधी जांच कर रहे एएसआई निर्मल सिंह ने दोनों पार्टियों को पुलिस स्टेशन बुलाया था।
जब दोनों पक्ष पुलिस स्टेशन में पुलिस अधिकारी के समक्ष आमने-सामने बैठे थे तो परमिंद्रजीत सिंह और रमिन्द्र सिंह ने गाली गलौच शुरू कर दी। जब पुलिस अधिकारी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस अधिकारी को ही गाली गलौच शुरू कर दिया। उन्होंने मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। दोनों आरोपियों को मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।