बिना मेहनताना नही भरेंगे फार्म: आशा वर्कर
गुरदासपुर। आशा वर्करों से जिला प्रशासन की ओर से बिना किसी मानभत्ते पर घर-घर जाकर महात्मा गांधी सरबत विकास योजना सर्वेक्षण फार्म भरवाने का आशा वर्कर्स और फैसलीटेटर यूनियन ने बहिष्कार करने का ऐलान किया। संगठन की प्रधान राजविंदर कौर और महासचिव बलविंदर कौर अलीशेर ने सभी आशा वर्कर्स को 15 जनवरी को 12 बजे गुरु नानक पार्क में इक्ट्ठे होने की अपील की ताकि डीसी गुरदासपुर को पूरी स्थिति से अवगत कराया जाए। संगठन के मुख्य सलाहकार अमरजीत शास्त्री ने जानकारी देते हुए कहा कि कैप्टन सरकार को सत्ता में आये 9 महीने हो चुके है, मगर उन्होंने अस्थायी वर्कर्स को कोई सुविधा नही दी। आशा वर्कर्स को बिना कोई मेहनताना दिये घर-घर जाकर 19 तरह की सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी इकट्ठी करने के चार फार्म दिये है, जो पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायती सचिव, पटवारी, आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा घर-घर जाकर भरने थे, मगर यह पूरा काम डंडे के जोर से आशा वर्कर्स के बिना कोई मेहनताना दिये लिया जा रहा है।
14जीडीआरपी06 गुरदासपुर आशा वर्कर्ज और फैसलीटेटर रोष जताते हुए यूनियन के सदस्य ।