टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 09 May 2017 05:54 PM IST
बालों की कटिंग तो सभी बार्बर (नाई) करते हैं जिसके लिए वे कैंची और उस्तरे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी को छेनी हथौड़ी से बालों की कटिंग करते देखा है..? सुनकर झटका लगा ना...
बता दें इसे मुमकिन कर दिखाया है एक शख्स ने, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस किसी ने यह वीडियो देखा है उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है।
वीडियो में उस्ताद नाई बड़े ही आराम से छेनी हथौड़ी का इस्तेमाल कर युवक के बाल काटता नजर आ रहा है। अच्छा! आप एक बार मन में कल्पना करें कि आपके सिर पर कोई छेनी लगाए यूं ही हथौड़ी बजा रहा है... संभवत: एक अजीब सा डर आपके मन में पैदा हुआ होगा।
लेकिन इस वीडियो को देखकर आपको जरा भी नहीं लगेगा कि बाल कटाने वाला युवक डर रहा है। यह तो बड़े इतमीनान से बैठा कटिंग करा रहा है। युवक को इस हालात में देखकर पहली नजर देख हर कोई चौंक पड़ता है।
बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग दनादन इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने की वजह से हर कोई इस नाई का पता ठिकाना जानाना चाहता है।
लेकिन वीडियों में दिख रहे बार्बर का कोई अतापता नहीं चल पाया है। बार्बर शॉप किसी भीड़भाड़ भरे इलाके में है। जहां चहल-पहल है। वीडियो देखकर तो केवल इतनी ही पहचान जुटाई जा सकी है।
बालों की कटिंग तो सभी बार्बर (नाई) करते हैं जिसके लिए वे कैंची और उस्तरे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी को छेनी हथौड़ी से बालों की कटिंग करते देखा है..? सुनकर झटका लगा ना...