बिजनौर जनपद के बढ़ापुर में 20 दिन पहले लापता हुई छात्रा का शव पुलिस ने प्रेमी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। प्रेमी पर ही छात्रा की हत्या किए जाने का आरोप है। हत्या कर शव को नदी में दबा दिया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी प्रेमी से पूछताछ में जुटी है, वह बार-बार बयान बदलकर पुलिस को भी गुमराह कर रहा है। दोनों के बीच कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
उधर, पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं छात्रा की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर, पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं छात्रा की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।