सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल (BSNL) ने घर से काम करने वाले यूजर्स के लिए वर्क फ्रॉम होम प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 599 रुपये है। इस प्री-पेड प्लान में यूजर्स को रोजाना 5 जीबी डाटा के साथ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले 2,399 रुपये वाला प्री-पेड प्लान भारतीय दूरसंचार बाजार में पेश किया था।
BSNL का 599 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल का नया प्री-पेड प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 5 जीबी डाटा (कुल 450 जीबी डाटा) के साथ कॉलिंग के लिए 250 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को एसएमएस की सुविधा भी दी जाएगी। फिलहाल यह प्लान मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर देश के सभी सर्किल में उपलब्ध है।
BSNL का 2,399 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस के साथ कॉलिंग के लिए 250 एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) मिनट मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री कॉलर ट्यून की सब्सक्रिप्शन देगी। हालांकि, यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में डाटा की सुविधा नहीं मिलेगी। फिलहाल, यह प्लान चेन्नई, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और अंडमान-निकोबार टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्लान को जल्द देश के अन्य टेलीकॉम सर्किल में पेश किया जाएगा।
BSNL का 108 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और 500 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यूजर्स को किसी भी नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई के सर्किल शामिल) पर कॉलिंग के लिए 250 मिनट दिए हैं। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
BSNL का 365 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल यूजर्स को इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, इस प्लान पर 250 पर मिनट की फेयर पॉलिसी लागू रहेगी। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को इस प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंग बैंक टोन की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में देगी।