बादलों ने बरसना शुरू किया तो चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आने लगा। सड़कें, खेत सब पानी से जलमग्न हो गए। राजधानी शिमला और सिरमौर के नाहन, पावंटा में गुरूवार को जमकर बादल बरसे।
शहर में सुबह से लेकर शाम तक बारिश का सिलसिला चला। दिन भर शहर में धुंध छाई रही।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 जुलाई तक प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
वीरवार को शिमला को छोड़कर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम मिलाजुला बना रहा। बुधवार रात को हुई बारिश के चलते जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में जल भराव होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। कई जगहों पर दुकानों में पानी भी घुस गया।
वीरवार को ऊना में सबसे अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।