विज्ञापन

Rajasthan: वीरांगना सुंदरी को घर में घेरे है पुलिस, मंजू जाट की हालत ऐसी कि बोल भी नहीं पा रही; देखें वीडियो

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: उदित दीक्षित Updated Sun, 12 Mar 2023 10:25 PM IST
Pulwama Martyrs Widows Protest Update in Rajasthan Manju Jat Sundari Devi MP Kirori Lal Meena
1 of 3
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की वीरांगनाएं धरने पर बैठी हुईं थी। 9 मार्च की रात पुलिस ने इन वीरांगनाओं का धरना जबरन खत्म करा दिया। पुलिस ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के घर के पास स्थित धरना स्थल से वीरांगनाओं को एंबुलेंस से उनके घर पहुंचा दिया, लेकिन वीरांगनाओं की मुसबीत यहां खत्म नहीं हुई।  





दरअसल, देवर को नौकरी देने, शहीद के नाम पर किसी संस्था का नाम रखने और शहीद की प्रतिमा लगाने जैसी मांगों को लेकर पुलवामा हमले में शहीद हुए रोहिताश्व लांबा की पत्नी मंजू जाट सहित अन्य दो वीरांगना मधुबाला मीणा और सुंदरी देवी गुर्जर जयपुर में धरने पर बैठी थीं। 9 मार्च की देर रात पुलिस ने अलग-अलग एंबुलेंस से तीनों वीरांगनाओं को उनके घर छोड़ा। मंजू जाट को भी उनके गांव गोविंदपुरा बासड़ी छोड़ा गया, लेकिन कुछ देर बात उन्हें अमरसर पीएचसी में भर्ती करवाया गया था। 

इसके बाद से मंजू का कुछ पता नहीं चल रहा था, उनके परिवार वालों ने पुलिस पर मंजू को गायब करने के आरोप लगाए थे। इसी बीच रविवार को मंजू जाट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बीमार दिख रही हैं, पत्रकारों के सवाल पर वह बोलने की कोशिश करती हैं, लेकिन कुछ भी बोल नहीं बोल पा रही हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां का है। मंजू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
 
Pulwama Martyrs Widows Protest Update in Rajasthan Manju Jat Sundari Devi MP Kirori Lal Meena
2 of 3
विज्ञापन
वीरांगना सुंदरी देवी घर में कैद  
9 मार्च को धरना स्थल से जबरन उठाकर पुलिस ने वीरांगना सुंदरी देवी को भरतपुर के नगर अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार देर रात पुलिस की टीम एंबुलेंस से वीरांगना सुंदरी, उनके देवर विक्रम को अस्पताल से उनके घर सुंदरावली लेकर पहुंची थी। 
अगले दिन सुबह तक पूरा गांव छावनी में बदल गया। पुलिस के आला अधिकारी भी घर में मौजूद थे, वीरांगना को किसी से मिलने की इजाजत नहीं थी। महिला पुलिस की टीमें अभी वीरांगनाओं को घेरे हुए है। सुंदरी देवी के घर के बाहर दो थानों के पुलिसकर्मी पहरा दे रहे हैं। इनमें थाना इंचार्ज सहित करीब 40 पुलिसकर्मी शामिल हैं। कुछ को वर्दी में तैनात किया गया है तो कुछ सिविल ड्रेस में भी मौजूद हैं।    

सुरक्षा या नजरबंदी के इंतजाम ऐसा है कि गांव भी हैरान हैं। सुंदरी देवी के घर के बाहर पुलिस की कारें, वज्र वाहन और एंबुलेंस भी खड़ी हुई है। हालांकि, सुंदरी देवी का कहना है कि मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है। मुझे कोई बीमारी नहीं है, सरकार ने हम पर पहरा बिठा दिया है। इसी तरह पुलिस की ओर से तीसरी वीरांगना मधुबाला मीणा के घर के बाहर भी जवानों को तैनात कर रखा है। 
विज्ञापन
Pulwama Martyrs Widows Protest Update in Rajasthan Manju Jat Sundari Devi MP Kirori Lal Meena
3 of 3
सांसद मीणा को दिल्ली किया जा सकता है रेफर
इधर, वीरांगनाओं में समर्थन में प्रदर्शन करने के बाद दौरान भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पातल के आईसीयू वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। शनिवार देर शाम की गई एमआरआई में उनके स्पाइनल कोड में सूजन होने की बात सामने आई है। इस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। सांसद को हाथ-पैर उठाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि समस्या को देखते हुए सांसद मीणा को दिल्ली रेफर किया जा सकता है। इधर, आज रविवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया किरोड़ीलाल मीणा का स्वास्थ जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर से भी बात की। 
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें