राजस्थान के भिवाड़ी जिले से अगवा किए गए तीन भाइयो में से दो की हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह साउथ दिल्ली के महरौली के जंगल से दो बच्चों के शव पुलिस ने बरामद किए। पुलिस ने बच्चों के अपहरण और उनकी हत्या करने के आरोप में उनके दो चाचाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बच्चो के पिता से आठ लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी, लेकिन बच्चों के रोने के कारण वह बुरी तरह गए और फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने तीनों बच्चों का गला घोंट दिया था। जिसके बाद मरा समझकर उनके शव कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास महरौली के जंगल में फेंक दिए। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जंगल से दो बच्चों के शव बरामद किए थे। उनका एक भाई किसी तरह जिंदा बच गया और जंगल से बाहर निकलकर सड़क पर आ गया, जिसके बाद उसे चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया। बच्चा अपने पिता के नाम के अलावा ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं। भिवाड़ी में रहकर काम करते हैं। एक आरोपी मोबाइल दुकान और दूसरा एक निजी कंपनी में काम करता है। दोनों नशे के आदी हैं और उन पर लाखों रुपये का कर्ज भी है। नशे का शौक और कर्ज चुकाने के लिए ही उन्होंने बच्चों के अपहरण की योजना बनाई थी।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने तीनों बच्चों का गला घोंट दिया था। जिसके बाद मरा समझकर उनके शव कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास महरौली के जंगल में फेंक दिए। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जंगल से दो बच्चों के शव बरामद किए थे। उनका एक भाई किसी तरह जिंदा बच गया और जंगल से बाहर निकलकर सड़क पर आ गया, जिसके बाद उसे चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया। बच्चा अपने पिता के नाम के अलावा ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं। भिवाड़ी में रहकर काम करते हैं। एक आरोपी मोबाइल दुकान और दूसरा एक निजी कंपनी में काम करता है। दोनों नशे के आदी हैं और उन पर लाखों रुपये का कर्ज भी है। नशे का शौक और कर्ज चुकाने के लिए ही उन्होंने बच्चों के अपहरण की योजना बनाई थी।