लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Bandhavgarh: शीतकालीन वन्य प्राणी गणना शुरू, शाकाहारी-मांसाहारी प्राणियों के साथ गिद्ध भी गिने जाएंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उमरिया Published by: दिनेश शर्मा Updated Sat, 21 Jan 2023 10:24 AM IST
बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य
1 of 4
मध्यप्रदेश में बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शीतकालीन वन्य प्राणी गणना शुरू हो गई। इसमें शाकाहारी, मांसाहारी और गिद्धों की गणना की जाएगी। इस काम के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 139 बीट में करीब 500 कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। एप से ये डाटा सुरक्षित किया जाएगा। गणना के दौरान सफारी के समय में भी परिवर्तन किया गया है। 
 
20 जनवरी से 22 जनवरी तक मांसाहारी वन्य प्राणियों की गणना होगी।
2 of 4
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार 20 जनवरी से 22 जनवरी तक मांसाहारी वन्य प्राणियों की और 23 से 25 जनवरी शाकाहारी वन्य प्राणियों की गणना की जाएगी और एक दिन गिद्ध गणना की जाएगी। इस बार की गणना अहम मानी जा रही है, क्योंकि बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के लगभग 500 कर्मचारी गणना करेंगे। बिहार के वन विभाग के प्रशिक्षु वनरक्षक और वनपाल स्तर के लगभग 50 कर्मचारी भी गणना में सहयोग करेंगे।

 
विज्ञापन
23 से 25 जनवरी शाकाहारी वन्य प्राणियों की गणना की जाएगी
3 of 4
ऐसे होगी गणना
मांसाहारी वन्य प्राणियों की गणना के लिए कर्मचारियों को पांच-पांच किलोमीटर जंगल में घूम कर पग मार्क और चिन्हों के साथ साक्ष्यों को एप में एकत्रित करना होगा और शाकाहारी वन्य प्राणियों की गणना के लिए ट्रांजिट लाइन में घूमना होगा। साथ ही वन्य प्राणियों की फोटो लेना होगा और इसके बाद एक दिन गिद्ध गणना होगी।
 
एक दिन गिद्ध गणना की जाएगी।
4 of 4
विज्ञापन

सफारी के समय में हुआ बदलाव
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व शीतकालीन वन्य प्राणी आकलन के लिए तीन दिन के लिए सुबह की पर्यटन सफारी का समय में बदलाव हुआ है। 20 जनवरी से 22 जनवरी तक 7:30 से 11:30 तक सफारी होगी। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया कि गणना शीतकालीन वन्य प्राणी आंकलन किया जाएगा और एप में डाटा एकत्रित किया जाएगा। गणना के बाद डाटा का एनालिसिस बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम करेगी। उसके बाद डाटा को एसएफआरआई भेजा जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;