(सीतापुर)। नैमिषारण्य से दर्शन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से सोमवार को ग्रामीण लौट रहे थे। रामपुर कलां इलाके में कंदुनी गांव के पास अचानक ट्रैक्टर का स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा पलटी। हादसे में किशोरी समेत तीन की मौत हो गई। दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।