चारों ओर फूल ही फूल हो, फूलों की कलाकारी हो, फूलों के गुलदस्ते हों, फ्लोरल आर्ट्स की भरमार हो...इस बीच समय बिताना कितना शानदार होगा न! ये सोचकर ही मन रोमांचित हो जाता है। ऐसा मौका आपको मिल सकता है, राजस्थान की राजधानी जयपुर में। दरअसल, जयपुर के डिग्गी पैलेस में 24 फरवरी से 13वां वर्ल्ड फ्लोरल शो शुरू होने वाला है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से: