घूमना-फिरना भला किसे अच्छा नहीं लगता। कई लोगों को तो घूमने का नशा सा होता है। घुमक्कड़ी उनके लिए जुनून की तरह होती है। पर बात फिर वहीं आकर अटक जाती है कि केवल घूमते ही रहे तो करियर का क्या होगा? घुमक्कड़ी को ही करियर बना लिया जाए तो कैसा रहेगा! हां, क्यों नहीं, ऐसा संभव है, क्योंकि समय बदलने के साथ अब घूमने और घुमाने का शौक टूर एंड ट्रैवल के बिजनेस में बदल गया। आप ऐसा बहुत कुछ कर सकते हैं, जिसके जरिए घूमते और घुमाते ढेर सारे पैसे कमाए जा सकें। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही करियरों के बारे में: