टेल्कम पाउडर का उपयोग कई सारे लोग पसीने को दूर करने व बदबू को मिटाने के लिए करते हैं। कई महिलाएं चेहरा तैलीय न दिखे इसलिए भी टेल्कम पाउडर का प्रयोग चेहरे पर करती हैं। लेकिन इसके अलावा भी टेल्कम पाउडर बड़े फायदे की चीज है। यह हमारी कई सारी समस्याओं को चुटकियों में हल कर देता है। यदि अभी तक भी आप नहीं जानते हैं कि टेल्कम पाउडर का उपयोग अन्य कामों में किस तरह से किया जाता है तो अगली स्लाइड्स से जानिए टेल्कम पाउडर के आसान उपयोग।
धूल- मिट्टी हटाएं
गर्मियों में हम जूतों की बजाय अक्सर चप्पल पहनकर घूमते हैं। ऐसे में हमारे पैरों पर धूल- मिट्टी चिपकना बेहद सामान्य है। ऐसे में यदि आप हाथ से मिट्टी मिटाने जाएंगे तो वो ठीक से साफ नहीं होगी और खुजली त्वचा पर चलती रहेगी इसलिए टेल्कम पाउडर की सहायता से आप इस धूल- मिट्टी को आसानी से हटा सकते हैं। जिस हिस्से पर धूल- मिट्टी चिपकी है, वहां पाउडर लगाकर फैला लें।
बदबूदार जूतों का उपाय
गर्मी के दिनों में जूतों से बदबू आना बहुत सामान्य बात है लेकिन इस बदबू को दूर करना इतना भी मुश्किल नहीं है। आप रात को जूतों के भीतर टेल्कम पाउडर छिंटक दें और फिर सो जाएं। सुबह तक पाउडर जूतों की भीतर मौजूद पसीने की नमी को सोंखने के साथ ही बदबू को भी गायब कर देगा।
बाल चिपटे नहींं दिखेंगे
गर्मियों में सर्दियों के मुकाबले बाल अधिक चिपटते हैं। पसीने के कारण या त्वचा से अतिरिक्त तेल निकलने के कारण बालों का ये हाल होता है। ऐसे में यदि आपने बाल नहीं धोएं हैं और आपको कहीं जाना है तब तो आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा इस तरह से जाना और यदि आपके पास समय नहीं है तो आप बालों में पाउडर डालकर जड़ों तक लगाइए। बालों को रगड़कर आप सारा पाउडर निकाल दें।
कपड़े नहीं लगेंगे टाइट
गर्मियों में त्वचा पर पसीना हो जाता है जिस वजह से कपड़े टाइट लगने लगते हैं। स्किन टाइट कपड़े पहनने में बहुत दिक्कत आती है। स्किन टाइट कपड़े आप आसानी से पहन सकें, इनको लेकर आपको अधिक मशक्कत न करना पड़े इसलिए आप त्वचा पर पाउडर लगाएं और फिर उन्हें पहनें। अब आप आसानी से इन्हें पहन सकेंगे।