एक समय था जब भारत में कई राज-महाराजा हुआ करते थे। हालांकि, वे तो आज नहीं हैं, लेकिन उन घरानों से ताल्लुक रखने वाले कई लोग अब भी हैं। इन्हीं में से एक हैं बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया। वे ग्वालियर राजघराने के सदस्य होने के साथ ही जाने-माने नेता भी हैं। मनमोहन सरकार में वे केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और काफी प्रभावशाली नेता हैं। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया एक लग्जरी लाइफ जीते हैं, जिसकी वजह से वे हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। तो चलिए आपको ज्योतिरादित्य सिंधिया की लाइफस्टाइल के बारे में बताते हैं।
ये बात सभी जानते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया राजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं, लेकिन वे हर रोज सुबह जल्दी उठते हैं। सुबह जल्दी उठकर वे खुद को फिट रखने के लिए व्यायाम भी करते हैं और इसके बाद वे पूजा करके आठ से दस बजे के बीच अपने काम के लिए रवाना हो जाते हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया मिर्च-मसाले वाले खाने से काफी दूर रहते हैं और उन्हें मछली काफी पसंद है। इसके अलावा वे खाने में सादी सब्जियां और रोटी खाना पसंद करते हैं। यही नहीं उन्हें इटेलियन खाना भी काफी पसंद है।
सुबह आठ से दस बजे तक ज्योतिरादित्य सिंधिया पूजा कर लेते हैं, और इसके बाद वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार काम पर निकल जाते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया रोज अपने काम पर जाने से पहले अपनी राजमाता माधवी राजे के पांव जरूर छूते हैं। इस काम को करना वे कभी नहीं भूलते हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे रोजाना लगभग 18 घंटे तक काम करते हैं।
ज्योतिरादित्य लग्जरी कारों का भी शौक रखते हैं और उनके पास कई कीमती कारें हैं, जो उनके गैरेज की शोभा बढ़ा रही हैं। उनके पास लगभग 40 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू इसेटा, लगभग दो करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत वाली लैंड रोवर रेंज रोवर और लगभग 15 लाख रुपये वाली टाटा सफारी है।