Viral Jokes And Chutkule in Hindi: इंसान को जीवन भर स्वस्थ रहने के लिए हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आज कल की भागमभाग जिंदगी में इंसान कम उम्र में मानसिक तनाव का शिकार हो रहा है। इसलिए बहुत जरूरी है कि हम हर दिन नियमित रूप से हंसते रहें। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में काफी मदद करते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर...
पार्क में बेंच पर बैठी खूबसूरत लड़की को देखकर भिखारी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में बोला...
भिखारी- और डार्लिंग कैसी हो?
लड़की- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे डार्लिंग कहने की,
भिखारी का जवाब और लड़की बेहोश
बोला- मैडम आप मेरे बेड पे बैठी हो,
अब डार्लिंग ना बोलूं तो क्या बोलूं आप बताएं
संता- अगर तुम्हें ठंड लगती है तो क्या करते हो?
बंता- मैं आग के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी ठंड लगती है तो क्या करते हो?
बंता- तो फिर मैं आग को जला लेता हूं!
एक मच्छर परेशान होकर बैठा था, तभी दूसरे मच्छर ने पूछा...क्या हुआ?
पहला मच्छर- कुछ नहीं यार सोच रहा हूं कि चूहेदानी में चूहा... साबुन दानी में साबुन...
ये गजब ही है कि मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।
चिंटू खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला...
चिंटू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।
चिंटू- पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या !!!
Latest Jokes: महिला और डॉक्टर की बातें सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, पढ़िए ऐसे ही जोक्स
पत्नी- सुनते हैं जी, मेरी त्वचा बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
पति- लो बर्तन मांजने वाला साबुन, ये सब ठीक कर देगा
अब पति देव की हुई जमकर कुटाई