गोरखपुर जिले के 12 गांव कोविड टीकाकरण में अव्वल आए हैं। यहां 100 फीसदी लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें सरदार नगर के आठ और खजनी के चार गांव शामिल हैं। इन गांवों में भी खजनी का रावतडाड़ी गांव ऐसा हैं जहां पर सबसे पहले शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। हालांकि इन गांवों में कुछ ही लोगों को दूसरी डोज लगी है। विभाग का कहना है कि जैसे-जैसे दूसरी डोज का समय पूरा हो रहा है इन गांवों के लोग टीकाकरण के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सरदार नगर के शिवपुर, महुअवा बुजुर्ग, बसडीला, भौवापार, देवकलिया, छपरा मंसूर, जयपुर, देवीपुर तथा खजनी के रावतडाड़ी, गोपालपुर, सरया तिवारी व केवटली में 100 फीसदी लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। खजनी के रावतडाड़ी गांव का यूनिसेफ की टीम ने निरीक्षण किया है। यूनिसेफ इस गांव पर एक फीचर फिल्म भी बनाने की तैयारी में है।
जानकारी के मुताबिक सरदार नगर के शिवपुर, महुअवा बुजुर्ग, बसडीला, भौवापार, देवकलिया, छपरा मंसूर, जयपुर, देवीपुर तथा खजनी के रावतडाड़ी, गोपालपुर, सरया तिवारी व केवटली में 100 फीसदी लोगों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। खजनी के रावतडाड़ी गांव का यूनिसेफ की टीम ने निरीक्षण किया है। यूनिसेफ इस गांव पर एक फीचर फिल्म भी बनाने की तैयारी में है।