कटरीना कैफ की तरह ही उनकी बहन भी काफी स्टाइलिश है। हर मौके के अनुसार कैरी किए उनके लुक को देख जरूर फैन इंप्रेस हो जाते है। पिछले दिनों सैलून पहुंची इसाबेल के कपड़ों ने एक बार फिर हर किसी का ध्यान खींचा। वहीं लड़कियां इस लुक को देख जरूर आसानी से कॉपी कर सकती हैं।
सैलून विजिट के लिए पहुंची इसाबेल ने स्काई ब्लू कलर की डेनिम जींस पहन रखी थी। हाई वेस्ट जींस के साथ सफेद रंग के राउंड नेक और हाफ स्लीव क्रॉप टॉप में इसाबेल का लुक काफी इंप्रेसिव था। वहीं उनकी जींस और टॉप का कॉम्बिनेशन भी बिल्कुल परफेक्ट दिख रहा था। जिसे इसाबेल ने चमकीले सिल्वर स्नीकर के साथ मैच किया था। मुंह पर मास्क लगाए इसाबेल स्लीक पोनीटेल में भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं उनके इस कैजुअल लुक को फैंस भी खासा पसंद कर रहे हैं। वैसे ये पहला मौका नही है जब इसाबेल का स्टाइलिश लुक फैंस को इंप्रेस कर गया।
पिछले दिनों इसाबेल शूटिंग के सिलसिले में स्पॉट हुई थीं। इस दौरान उन्होने स्वीटशर्ट ड्रेस पहन रखी थी। पीले रंग की शार्ट ओवरसाइज स्वीटशर्ट ड्रेस में उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था। जिसके साथ काले रंग के थाई हाई बूट्स इसाबेल के हुस्न में चार चांद लगा रहे थे।
इस वेरी प्रिटी शार्ट ड्रेस में जहां इसाबेल बोल्ड और हॉट नजर आ रही थीं। वहीं थाई हाई बू्ट्स और खुले बालों ने उनके लुक को सिजलिंग बना दिया था। वैसे इसाबेल केवल वेस्टर्न कपड़ों में ही नहीं बल्कि देसी कपड़ों में भी कमाल की खूबसूरत लगती हैं। हर सेलिब्रेटी स्टार की तरह इसाबेल ने भी दिवाली के मौके पर देसी लुक में फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी थीं। जिसमे वो बेहद प्यारी नजर आ रही थीं।