शादी किसी की भी हो इस खास मौके पर तैयार होना हर लड़की को पसंद होता है। सजधज कर तैयार होना जिससे कि वो सबसे अलग दिखे। लेकिन कई बार देखने को मिलता है कि शादी में सबसे अलग दिखने की चाह में कई लड़कियां फैशन व्लंडर का शिकार हो जाती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से तैयार होना जानती हों। वैसे तो साड़ी या लहंगा इन मौकों पर जबरदस्त लगता है। लेकिन जरूरी नहीं कि भारी-भरकम लहंगा या साड़ी ही पहनी जाए। आप किसी नए ट्रेंड को भी ट्विस्ट एंड टर्न करके पहन सकती है। लेकिन इन बात का ध्यान रखना होगा कि नया लुक आपको कॉम्पलिमेंट करे। तो चलिए जानें कि शादी के मौके पर किन चीजों को पहनने से बचना चाहिए।