गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ ही कंफर्ट पाना थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन आप चाहे तो केवल एक ही फैब्रिक से कई सारे तरीके के स्टाइलिश पा सकती हैं। जी हां कॉटन और रेऑन के कपड़ों को अक्सर ही लड़कियां कम पसंद करती हैं क्योंकि इससे बहुत सारी स्टाइल नहीं की जा सकती लेकिन ये फैब्रिक बेहद मुलायम, नेचुरल और इको-फ्रेंडली होते हैं। अगर आप अभी तक इस फैब्रिक को बोरिंग समझकर इग्नोर कर रही थीं। तो जानिए इससे भी सारे स्टाइलिश लुक पाए जा सकते हैं। साथ ही इसे पहन आप भीड़ में अलग भी नजर आएंगी।
स्केटर ड्रेस
गर्मी के मौसम में कुछ ऐसा जो कंफर्टेबल होने के साथ ही स्टाइलिश भी लगे तो स्कर्ट सबसे बेस्ट होती है। स्केटर ड्रेस आप चाहें तो गर्मियों में ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि इस ड्रेस की फिनिशिंग कॉटन और रेयॉन के कपड़ों में ज्यादा बेहतर तरीके से आती है। तो अगली बार आपको स्टाइल के साथ कंफर्ट भी चाहिए हो तो स्केटर ड्रेस जरूर ट्राई करें। इस ड्रेस की खास बात होती है कि ये किसी भी जगह पर बड़े ही आसानी के साथ पहनी जा सकती है।
स्ट्रेट कुर्ता
चिलचिलाती तेज गर्मी में कॉटन का कुर्ता पहले नंबर पर रहता है। गर्मी से लेकर बरसात तक के मौसम के लिए कॉटन सबसे बेस्ट रहता है। उमस भरे दिनों में दिनभर फ्रेश फील करने के लिए ये सबसे अच्छा है। तो इस मौसम में अपनी वॉर्डरोब में कॉटन के स्ट्रेट सिंपल कुर्ते जरूर शामिल करें।
ए लाइन कुर्ता
गर्मियों के मौसम में किसी भी लड़की को डिफरेंट लुक चाहिए तो ए लाइन कुर्ता जरूर ट्राई करें। दीपिका पादुकोण का ये कुर्ता असल में लकड़ी की छाल से बना है। जिसमें शरीर तक हवा पहुंचाने की क्षमता है। हवा आने-जाने की वजह से ये फैब्रिक शरीर पर चिपकेगा नही और आप पूरा दिन फ्रेश फील करेंगे।
फ्लेयर्ड स्कर्ट
गर्मियों में अपने पैरों को जींस से आजादी दीजिए। स्टाइलिश दिखने के लिए स्कर्ट की मदद लीजिए। डेट पर जाना हो या फिर कहीं और कॉटन की बनी लेयर्ड स्कर्ट स्टाइल के साथ कंफर्ट भी देगी। आप चाहे तो एक फैब्रिक की मदद से इतने सारे स्टाइल कैरी कर सकती हैं।