शादी के लिए वैसे तो लड़कियां बहुत सारी तैयारियां करती हैं। जिसमें मेकअप, ज्वैलरी से लेकर कपड़े तक शामिल रहते हैं। इसके साथ ही अपनी स्किन की देखभाल और फिटनेस भी इन दिनों बहुत जरूरी रहती है। लेकिन कई बार बिल्कुल शादी के ऐन मौके पर ब्रेकआउट्स यानी की टेंशन की वजह से चेहरे पर मुंहासे या एक्ने वगैरह निकल आते हैं। जो आपकी दमकती स्किन पर खराब भी लगते हैं और आपके पूरे मूड को खराब कर देते हैं। ऐसे में आज हम लेकर आएं हैं कुछ टिप्स जो होने वाली दुल्हन के काम आ सकते हैं। अगर आपकी शादी कुछ दिनों में होने वाली है। तो इस रूटीन को जरूर फॉलो करें। ये आपकी स्किन को ग्लोइंग रखने के साथ ही स्लिम फिट रखने में मदद करेगी। जिससे आप अपनी शादी के दिन बिल्कुल परफेक्ट नजर आएंगी। साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बना रहेगा। तो चलिए जानें क्या हैं वो खास टिप्स।