हंसी और ठहाकों का डोज देने वाला 'द कपिल शर्मा शो' का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। इस शो में कपिल शर्मा और अर्चना सिंह के बीच की बातचीत लोगों को खूब हंसाती है। इस शो में अर्चना पूरन सिंह ने जज के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस किया है। अब 'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में अर्चना सिंह ने बताया है कि उनकी कुर्सी को खतरा है। अर्चना ने खुद इस बात का खुलासा भी किया है कि कौन उनकी कुर्सी हड़प सकता है?
अर्चना की कुर्सी पर खतरा क्यों
अर्चना को किससे खतरा है, यह बताने से पहले आइए जानते हैं कि आखिर उनकी कुर्सी पर खतरा है क्यों? अक्सर कपिल शर्मा इस शो में अर्चना को मजाकिया अंदाज में छेड़ते रहते हैं। दरअसल, जब सिद्धू इस शो को छोड़कर गए थे तो अर्चना सिंह ने उनकी कुर्सी को संभाला था। इसके बाद से ही कपिल, अर्चना की टांग खींचते हुए नजर आते हैं। वे अर्चना से कहते हैं कि सिद्धू पाजी के आने के बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी। हालांकि इस बार मामला अलग है। अर्चना ने सिद्धू से नहीं बल्कि, बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस से अपनी कुर्सी को खतरा बताया है।
यह भी पढ़ें: Hansika Motwani Wedding: सोहेल कथुरिया की दुल्हनिया बनीं हंसिका मोटवानी, शादी से सामने आई पहली तस्वीर
अर्चना इस बात को मानती हैं कि 'द कपिल शर्मा शो' में बस काजोल ही हैं, जो उनकी कुर्सी पर कब्जा जमा सकती हैं। शो के दौरान अर्चना ने कहा कि अगर कोई मेरी जगह ले सकता है तो वो सिद्धू नहीं, बल्कि काजोल है।
यह भी पढ़ें: Jayalalithaa: मन मोहने वाली हीरोइन से जयललिता ऐसे बनी थीं दक्षिण भारत की 'अम्मा', छह बार रहीं मुख्यमंत्री