टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपने बेबाक लुक को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती हैं। इस बार वह अपने बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में श्रद्धा को बॉडी शेमिंग की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। इसके बाद श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह ट्रोल्स को करारा जवाब देती नजर आईं।
वायरल वीडियो में श्रद्धा एक टॉवल लपेटे नजर आईं, जिसे लेकर वह बॉडी शेमिंग का शिकार हो गईं। ट्रोल्स ने उन्हें ऐसे देखकर भद्दे कमेंट भी किए। वहीं, श्रद्धा ने बॉडी शेमिंग करने वालों को 'थूककर' करारा जवाब दिया, जिसके बाद ट्रोल्स की बोलती बंद हो गई और कई फैंस भी उनके समर्थन में आ गए। श्रद्धा के एक फैन ने तो यह तक कहा, 'हम हमेशा आपके साथ हैं।' वहीं एक दूसरे यूजर ने श्रद्धा की तरफदारी करते हुए लिखा, 'यह बॉडी शेमिंग बंद कर दो, उनकी जिंदगी है वह कुछ भी करें, तुम्हें क्या।'
Ananya Pandey: फैंस को इग्नोर करना अनन्या पांडे को पड़ा भारी, यूजर्स बोले- ये शहनाज गिल नहीं जो...