टीवी के मशहूर शो 'इमली' में शिवानी राणा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हेतल यादव के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रविवार रात को शूटिंग से घर लौटते वक्त अभिनेत्री की कार का एक्सीडेंट हो गया। हेतल यादव की कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी, लेकिन अभिनेत्री हादसे में सुरक्षित बच गई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को शूटिंग खत्म करने के बाद हेतल यादव वापस अपने घर जा रही थीं। इस दौरान कार हेतल ही चली रही थीं। तभी पीछे से आकर एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान हादसे की जानकारी दी है। अभिनेत्री ने बताया, 'मेरा रात 8:45 पर पैकअप हुआ और मैं फिल्म सिटी से घर के लिए निकली। मैं जैसी ही JVLR हाईवे पर पहुंची तो एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मारी और धक्का मारते हुए किनारे तक ले गया।'
Divya Agarwal: वरुण सूद से ब्रेकअप के बाद अपने जन्मदिन पर दिव्या ने बिजनेसमैन संग की सगाई, तस्वीरें वायरल