बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल ने 5 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया। अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन पर एक मेगा बैश का आयोजन किया था, जिसमें मनोरंजन जगत से जुड़े सितारों ने भाग लिया। अपने जन्मदिन के मौके पर ही दिव्या ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, अभिनेत्री का नौ महीने पहले ही वरुण सूद से ब्रेकअप हुआ था।